आजमगढ: मोटर साइकिल चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए चोरी गये मोटर साइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मुबारकपुर
मोटर साइकिल चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए चोरी गये मोटर साइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना–
दिनांक 29.03.2024 को वादी मुकदमा सुहेल पुत्र मो0 अमीन निवासी मोहल्ला पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ ने लिखित तहरीर दिया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी मुकदमा की मोटर साइकिल UP50BQ 7077 HF DELUX को वादी के घर के पास से चोरी किया गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 श्री सुरेश सिंह यादव को सुपुर्द की गयी।
मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान अभियुक्त मोहम्मद आमिर पुत्र कमालुद्दीन निवासी सिकठी शाह मोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश में आया है। जिसके क्रम में-
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 30.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद आमिर पुत्र कमालुद्दीन निवासी सिकठी शाह मोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ ग्राम इस्लामपुर जामिया मोड़ के पास से समय करीब 07.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 123/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्तः- मोहम्मद आमिर पुत्र कमालुद्दीन निवासी सिकठी शाह मोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
बरामदगी का विवरणः-
1- एक मोटर साइकिल HF DELUX UP50BQ 7077
2- एक तमंचा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 122/2024 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
2. मु0अ0सं0 123/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
3. मु0अ0सं0 441/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ
4. मु0अ0सं0 289/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
5. 292/2022 धारा 411/413/419/420/467 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
6. मु0अ0सं0 21/2020 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
7. मु0अ0सं0 390/2016 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
गिरफ्तारी करने वाली टीम – प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार, हे0का0 प्रमोद यादव, हे0का0 रविन्द्र सिंह, का0 राहुल सिंह, का0 नन्दलाल चौहान, का0 शैलेष कुमार यादव, महिला आरक्षी शिवानी सिंह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ