आजमगढ़: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

थाना फूलपुर
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

आज दिनांक 01.04.2024 को व0उ0नि0 गंगाराम विन्द मय हमराह थाना फूलपुर द्वारा थाना पवई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 395/23 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शेख शहजाद पुत्र मुस्ताक अहमद ग्राम टेऊँगा बरौली थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मा.न्यायालय से निर्गत 82 सीआरपीसी की नोटिस का तामिला गवाह (1) ग्राम प्रधान केदार चौधरी पुत्र स्व0 सोचन साकिन सदरपुर बरौली थाना फूलपुर आजमगढ़, व (2) रामकृष्ण पुत्र चन्द्रभूषण साकिन सदरपुर बरौली थाना फूलपुर आजमगढ़ के समक्ष अभियुक्त शेख शहजाद के घर मुख्य द्वारा पर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाकर/ मुनादी कराया गया।