आजमगढ़ : थाना निजामाबाद द्वारा हत्या के 02 आरोपी अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 20-20 हजार रूपये जुर्माना

थाना निजामाबाद:- हत्या के 02 आरोपी अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 20-20 हजार रूपये जुर्माना।
➡ दिनांक-19.03.2018 को वादी मुकदमा जुही बानों पत्नी स्व0 बबलू खां निवासी सीधासुल्तानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया थी कि विपक्षी 1. खालिद मास्टर पुत्र मोबिन खां, 2. लुकमान पुत्र स्व0 अब्दुल दाही समस्त निवासी सीधासुल्तानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजगमढ़ द्वारा घर में घुसकर हत्या की घटना कारित की गयी थी।
➡अभियुक्तों के विरूद्ध थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0- 23/2018 धारा 302/34/323/452 भादवि0 पंजीकृत किया गया था।
➡ अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया।
➡ जिसके क्रम में दिनांक- 02.04.2024 को मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ कोर्ट नं0- 7, द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. खालिद मास्टर पुत्र मोबिन खां, 2. लुकमान पुत्र स्व0 अब्दुल दाही समस्त निवासी सीधासुल्तानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजगमढ़ को दोषसिद्ध पाते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं 20-20 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot