आजमगढ़: जमीनी विवाद में मारपीट से ईलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में एक आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- बिलरियागंज
जमीनी विवाद में मारपीट से ईलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में एक आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 26.03.24 को वादी मुकदमा सूर्यकान्त शुक्ला पुत्र श्रीकान्त शुकला ग्राम बरौली दिवाकर पट्टी थाना बिलरियागंज जिला   आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी द्वारा गाटा सं0 184 को कब्जा करने व मना करने पर वादी के पिता श्रीकान्त शुक्ला, भाई राजकुमार शुक्ला व भाभी महिमा शुक्ला को घर में घुसकर बुरी तरह से मारे पीटे जिससे वादी के पिता के सर में गम्भीर चोट लगने के कारण अचेत होकर गिर जाने व खुद को भी मारने पीटने गाली गुप्ता देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित सूचना थाना कार्यालय को प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/2024 धारा 34/302/323/452/504/506 भादवि पंजीकृत हुआ है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
           दिनांक 07.04.2024 को थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शिवनरायन पाण्डेय उर्फ लल्लू पुत्र स्व0 शशिधर पाण्डेय उर्फ सत्यधर पाण्डेय  निवासी बरौली दिवाकरपट्टी थाना बिलरियागंज  आजमगढ़ को  मोलनापुर नहर पुलिया के पास से समय करीब 05.30 बजे पर हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त  आलाकत्ल फावडा बरामद किया गया।
नोट- मु0अ0सं0 91/24 धारा  307, 34, 323, 452, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित पीड़ित श्रीकान्त पुत्र राम विलास शुक्ला निवासी बरौली दिवाकरपट्टी थाना बिलरियागंज  आजमगढ़ का दौराने इलाज पीजीआई लखनऊ में मृत्यु हो जाने पर दिनांक 06.04.2024 को धारा 307 भा0द0वि0 को धारा 302 भा0द0वि0 में तरमीम किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 91/2024 धारा 302,34,323,452,504,506 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
अभियुक्त का नाम व पता
1. शिवनरायन पाण्डेय उर्फ लल्लू पुत्र स्व0 शशिधर पाण्डेय उर्फ सत्यधर पाण्डेय  निवासी बरौली दिवाकरपट्टी थाना बिलरियागंज  आजमगढ़ उम्र 51 वर्ष ।
बरामदगी-
आलाकत्ल फावडा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. प्रशिक्षु उ0नि0 अक्षय दीप सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आझमगढ़ ।
3. हे0का0 रामनिवास यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. का0 महेन्द्र मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
5. म0का0 प्रेमलता पाण्डेय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।