वाराणसी : आगामी लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने हेतु, तैयारियों का लिया गया जायजा

कार्यालय पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी।

प्रेस नोट

आगामी लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने हेतु आज दिनांक-13.04.2024 को डा0 ओ0पी0 सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी और पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद चंदौली के पुलिस अधिकारियों सहित समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष,प्रभारी चुनाव सेल, प्रभारी वीआईपी सेल और प्रभारी सोशल मीडिया सेल के साथ पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु मीटिंग की गयी और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय लौंदा व चन्दासी स्थित मतदान केंद्रो का निरीक्षण करते हुए बूथों पर बिजली, पानी और मतदाताओं के चढ़ने उतरने की व्यवस्थाओं को भी देखते हुए मातहतों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया।