बलिया: थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु0अ0स0 53/2024 धारा 302, 201 भादवि में प्रकाश में आये 01 नफर वाँछित अभियुक्त को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

प्रेस नोट थाना गड़वार जनपद बलिया
दिनांक-16.04.2024

थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु0अ0स0 53/2024 धारा 302, 201 भादवि में प्रकाश में आये 01 नफर वाँछित अभियुक्त को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरार अभियुक्तों/वारण्टी अभियुक्तों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर जनपद बलिया के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री संजय शुक्ल मय हमराह हे0का0 संदीप यादव ,हे0का0 शत्रुधन यादव मय वाहन सरकारी UP60G0354 मय चालक हे0का0 प्रभुनारायण के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, अपराधी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीरी सूचना पर मु0अ0स0 53/2024 धारा 302, 201 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वाँछित अभियुक्त संजीत यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव निवासी पखनपुरा थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष को नहर पुलिया रतसड़ के पास से मय आलाकत्ल पत्थर के समय 08.35 AM पर नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

घटना का विवरण- ज्ञात हो कि- दिनांक 25.03.2024 को वादी मुकदमा श्री विजय शंकर यादव पुत्र स्व0 हरगोविन्द यादव निवासी पखनपुरा थाना गड़वार जनपद बलिया के द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर सूचना दी गयी थी उनके पुत्र हरिकेश यादव उम्र लगभग 26 वर्ष जो शाम को घर से खाना खाकर सोने के लिए डेरा पर जा रहा था समय करीब 7.00 बजे गाँव के बाहर नहर पटरी पर BSNL टावर के पास अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया जिससे उनके लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी थी । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 53/2024 धारा 279,304A भादवि का अभियोग विरुद्द अज्ञात वाहन का चालक नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था विवेचना उ0नि0 श्री संतोष यादव के द्वारा सम्पादित की जा रही थी । विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन व गवाहों के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त संजीत यादव पुत्र इन्ददेव यादव निवासी पखनपुरा थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष का नाम प्रकाश में लाते हुए धारा 279,304A भादवि को विलोपित कर धारा 302, 201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है ।

सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0स0 53/2024 धारा 302,201 भादवि थाना गड़वार जनपद बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. संजीत यादव पुत्र इन्ददेव यादव निवासी पखनपुरा थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष
मृतक का नाम-
1. हरिकेश यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी पखनपुरा थाना गड़वार जनपद बलिया
बरामदगी-
1. आलाकत्ल 01 अदद पत्थर
2. 01 अदद मोबाइल (मृतक)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री संजय शुक्ल थाना गड़वार, बलिया
2. हे0का0 संदीप यादव थाना गड़वार, बलिया
3. हे0का0 शत्रुघ्न यादव थाना गड़वार, बलिया
4. हे0का0चा0 प्रभुनरायण यादव थाना गड़वार, बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस