आजमगढ: थाना मेंहनाजपुर क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों में हुई तीन चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण, चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- मेंहनाजपुर
थाना मेंहनाजपुर क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों में हुई तीन चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण, चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना:- विगत दो माह में थानाक्षेत्र मेंहनाजपुर में अलग अलग स्थानों पर तीन चोरी की घटनाएं हुई थी जिसके सन्दर्भ में थाना मेंहनाजपुर पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये थे जिनका विवरण इस प्रकार है —
➡दिनांक 12.03.24 को आवेदक अभिषेक सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम कुरेहरा तेज सिंह थाना- मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि दिनांक 12-03-2024 की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति नें गाँव के शिव मन्दिर स्थित धर्मशाला है जिसका ताला रुम का तोडकर उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति नें रुम में रखा , पीतल का अखण्ड दीप आठ प्लेट स्टील का खाने का 11 थाली 10 कटोरी स्टील की 8 छोटा प्लेट स्टील का तथा साउन्ड मशीन व माइक आदि समान चोरी कर लिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 34/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था।
➡दिनांक 12.04.24 को आवेदक ब्रजेश सिंह आत्मज श्री गौरीशंकर सिंह निवासी ग्राम बरवां थाना मेंहनाजपुर पोस्ट मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय चौबाह थाना मेंहनाजपुर पर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हूँ, मै दिनांक 12-04-24 को प्रातः 7.45 AM पर विद्यालय पहुचाँ तो देखा कि विद्यालय में रखे आलमारी से दो टेबलेट जिनके IMEI NO क्रमशः 352140905693212 व 352140905698534 है, जिसे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया था।
➡दिनांक 22.04.24 को आवेदिका माया विश्वकर्मा पत्नि धर्मेन्द्र विश्वकर्मा ग्रा0सिधौना (तलवा) थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि दिनांक 21/4/24 को रात्रि में खाना पिना खा कर अपनी साइकिल एटलस लाल कलर अपने दरवाजे पर बाहर खड़ी करके सपरिवार अन्दर सो गये की दिनांक 22/4/24 सुबह करीब 5 बजे जागकर दरवाजा के बाहर आये तो देखा कि जो मै अपने खड़ी की थी वह नही थी रात्रि में मेरी साईकिल को कोई चुरा ले गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण :- दिनांक 24.04.2024 को उ0नि0 फूलचन्द यादव मय हमराह द्वारा उपरोक्त तीनों मुकदमों के अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुकेश विश्वकर्मा पुत्र सूर्यबली विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिधौना (तलवा) थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को चोरी गये सामान 01 पीतल का अखण्डदीप, 08 प्लेट स्टील, 11 थाली स्टील,10 कटोरी स्टील, 01 साऊण्ड मशीन ,02 टैबलेट(सैमसंग) व एक साईकिल एटलस के साथ समय 08.10 बजे पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 12/13.03.24 की रात्रि में ग्राम कुरेहरा तेज सिंह में शिवमंदिर की धर्मशाला से अखंड दीप, बर्तन व साऊंड मशीन चोरी किया था । दिनांक 12.04.24 की रात में सरकारी विद्यालय चौबाह से दो टैबलेट(मोबाईल)चोरी किये थे । दिनांक 22.04.24 को अपने ही गांव सिधौना (तलवा) की रहने वाली माया विश्वकर्मा पत्नी धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के मकान के बाहर खड़ी एटलस साईकिल चोरी किया था ।दिनांक 23.04.24 को मैं शाम को चोरी किये हुए दोनों टैबलेट को सिधौना बाजार में बेचने आया था परन्तु कोई ग्राहक नहीं मिला था। चोरी किये हुए सामान को मैं अपनी सुविधा के अनुसार कबाड़ की दुकान व अनजान लोगों को बेच देता हूं।
पंजीकृत अभियोग–
1. मु0अ0स0 34/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मेंहनाजपुर जपनद आजमगढ
2. मु0अ0सं0 48/2024 धारा 380 भादवि थाना मेंहनाजपुर जपनद आजमगढ
3. मु0अ0सं0 58/2024 धारा 379 भादवि थाना मेंहनाजपुर जपनद आजमगढ
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 34/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मेंहनाजपुर जपनद आजमगढ
2. मु0अ0सं0 48/2024 धारा 380 भादवि थाना मेंहनाजपुर जपनद आजमगढ
3. मु0अ0सं0 58/2024 धारा 379 भादवि थाना मेंहनाजपुर जपनद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुकेश विश्वकर्मा पुत्र सूर्यबली विश्वकर्मा निवासी ग्राम सिधौना (तलवा) थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगी :
1- 01 पीतल का अखण्डदीप, 08 प्लेट स्टील, 11 थाली स्टील,10 कटोरी स्टील,
2- 01 साऊण्ड मशीन ,02 टैबलेट(सैमसंग) व एक साईकिल एटलस
गिरफ्तार करने वाली टीम :-
1. उ0नि0 फूलचन्द यादव थाना मेंहनाजपुर ,आजमगढ़
2. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
3. हे0का0 संतोष यादव थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़