आजमगढ: दहेज हत्या के मुकदमे मे वांछित 02 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

थाना मुबारकपुर
दहेज हत्या के मुकदमे मे वांछित 02 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
पूर्व की घटना–
दिनांक 23.03.2024 वादी मुकदमा राम दरश राजभर पुत्र स्व0 बुधई ग्राम कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि वादी मुकदमा की छोटी बहन प्रियंका राजभर की शादी लगभग दो वर्ष पुर्व रामदुलारे राजभर पुत्र लक्षिराम राजभर निवासी अवांव टोडरपुर थाना मुबारकपुर के साथ किया गया था। वादी की बहन पीड़िता प्रियंका राजभर को उसके पति रामदुलारे राजभर, ससूर लक्षिराम राजभर, सास शारदा देवी तीनो मिलकर दहेज हेतु प्रताड़ित करते हुए हत्या कर दिया गया, के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 155/2024 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 बनाम लक्षिराम राजभर पुत्र स्व0 श्यामदेव राजभर निवासी ग्राम अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. रामदुलारे पुत्र लक्षिराम राजभर निवासी ग्राम अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ एवं 3. अभियुक्ता शारदा देवी पत्नी लक्षिराम राजभर निवासी अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना नियमानुसार स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 24.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तो को घर ग्राम अवांव मे दबिश देकर अभियुक्त 1. लक्षिराम राजभर पुत्र स्व0 श्यामदेव राजभर निवासी ग्राम अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. रामदुलारे पुत्र लक्षिराम राजभर निवासी ग्राम अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ एवं 3. अभियुक्ता शारदा देवी पत्नी लक्षिराम राजभर निवासी अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को समय करीब 08.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही विवेचनाधिकारी स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. लक्षिराम राजभर पुत्र स्व0 श्यामदेव राजभर निवासी ग्राम अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
2. रामदुलारे पुत्र लक्षिराम राजभर निवासी ग्राम अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ एवं
3. अभियुक्ता शारदा देवी पत्नी लक्षिराम राजभर निवासी अवांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 155/2024 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 थाना मुबारकपुर आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1- प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार, हे0का0 प्रमोद यादव, का0 मदन शर्मा, म0का0 शिवानी सिंह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ