आजमगढ: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुबारकपुर
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 24.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार मय हमराह पुलिस बल के अलीनगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान रोडवेज की तरफ से एक व्यक्ति स्प्लेन्डर मोटर साइकिल से तेज गति से आ रहा था जिसे रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल मोड़ कर पुनः भागने के फिराक मे था कि हमराही कर्मचारीगण के मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्ति का नाम अंकित यादव उर्फ हरिराम यादव पुत्र रामअचल यादव निवासी कोल ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ है जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक कारतूस .315 बोर की बरामदगी हुई। उक्त के सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 157/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 तुलसी प्रसाद द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः- अंकित यादव उर्फ हरिराम यादव पुत्र रामअचल यादव निवासी कोल ककरहटा थाना कोतवाली आजमगढ
बरामदगी- एक तमंचा .315 बोर व एक कारतूस .315 बोर
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 157/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम – प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार, हे0का0 प्रमोद यादव, का0 मदन शर्मा, का0 शैलेश यादव म0का0 शिवानी सिंह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ