आजमगढ़: लगातार फरार आरोपी के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

प्रेस नोट
थाना- फूलपुर
लगातार फरार आरोपी के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
दिनांक-08.07.2022 वादी हरिश्चंद्र यादव पुत्र राजित राम यादव कटार निवासी थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा खुद की मोटर साइकिल splendor Pro जिसका नंबर UP 62 Z 7127 हैं,को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0स0-235/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात के दर्ज कराया गया था ।
➡मुकदमा उपरोक्त में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन फर्द गिरफ्तारी/ बरादमगी के आधार पर अभियुक्तगण 1. संदीप कुमार पुत्र दयाराम निवासी बीबीपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ 2. राजू चौहान पुत्र नीरपत चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ 3. जयहिन्द चौहान पुत्र स्व0 सूर्यभान चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ 4. चन्दन चौहान पुत्र राम अचल निवासी सोहौली जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ 5. जोगेन्दर चौहान पुत्र स्व0 संजय चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ 6. राजन पुत्र राजू निवासी सल्लागढ़ कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आये। क्रम संख्या 01 से क्रम संख्या 05 उपरोक्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा चुका है तथा क्रम संख्या 06 अभियुक्त राजन उपरोक्त लगातार फरार चल रहा है।
➡ अभियुक्त राजन उपरोक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय से दिनांक 13.2.2024 को एनबीडब्लू जारी किया गया जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार उसके घर व मिलने वाले सम्भावित ठिकानो पर दबिश दिया गया परन्तु अभियुक्त न तो गिरफ्तार हुआ और न ही माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिनसे विरूद्ध माननीय न्यायालय से दिनांक 23.04.2024 को धारा 82 द0प्र0सं0 की आदेशिका जारी किया गया । मा0 न्यायालय के द्वारा जारी 82 सीआरपीसी की नोटिस आज दिनांक- 24.04.2024 को उ0नि0 शंकर यादव मय हमराह द्वारा फरार अभियुक्त राजन पुत्र राजू निवासी सल्लागढ़ कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के घर व आसपास के क्षेत्रों में डुगडुगी बजवाकर नियमानुसार अभियुक्त के घर चस्पा किया गया ।