आजमगढ़ : अबोध बालक युसूफ उम्र करीब पौने दो वर्ष की अचानक गांव के ही एक निजी कार हादसे में मौत हो गई

ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
मार्टीनगंज आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के असाढ़ा गांव में उसे वक्त सनसनी फैलगई जिस समय पूरा गांव थोड़ा गर्मी से राहत पाने के लिए घर से बाहर निकाला था शुक्रवार के दिन सायंकालीन करीब 4:00 बजे एक अबोध बालक युसूफ उम्र करीब पौने दो वर्ष पिता मो,वामिक की अचानक गांव के ही एक निजी कार हादसे में मौत हो गई बताया जा रहा है कि गांव के ही मुशीर आजमी पुत्र स्वर्गीय फैहाज के निजी कार एक निजी ड्राइवर के हाथों मे थी वहीं कुछ लोगों को कहना है कि ड्राइवर को हमने नहीं देखा आरोपित कार पक्ष के लोगों आरोपित कार चालक के घर के पीछे लगे गेट से ड्राइवर कहीं से सवारी उतार कर आया था और गेट खोलकर गाड़ी को अंदर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी में ही था कि अचानक अबोध बालक जिसको कुछ भी नहीं मालूम था कि मेरे साथ क्या हो सकता है वह अचानक गाड़ी के आगे जाकर खड़ा हो गया और कार चालक ने अपने शीशे से भी उसे नहीं देख पाया जिनके नाते यह दुर्घटना हो गई वहीं पर गांव में कुछ तनाव भी देखने को मिला लेकिन सच बोलने से अगल-बगल वाले भी इतरा रहे थे फिलहाल सूचना पर सरायमीर थाने की पुलिस फोर्स काफी संख्या में पहुंचकर मामले को नियंत्रण में लेकर मृतक बालक युसूफ को मोर्चरी है उसके लिए भेज दिया वहीं पर थाना अध्यक्ष यादवेंद्र पांडे ने बताया तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी जैसे ही तहरीर मिलती है मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी फिलहाल वाहन जिससे एक्सीडेंट हुआ उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और एक ही गांव का मामला होने के नाते शांति व्यवस्था कायम रखनी पहली प्राथमिकता है घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की संख्या काफी बढ़ गई जो की अलग तर्क वितर्क करने हुए नजर आए फिलहाल घटना की जांच पुलिस अपने तरीके से एक-एक पहलुओं की कर रही है वहीं पर कार चालक मौके पर नहीं मिला वहीं पर स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है