रीवा के भाजपा विधायक शुक्ल ने अभिनेता सोनू सूद से लगाई गुहार, यह है कारण

रीवा। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व रीवा के मौजूदा भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मुंबई में फंसे रीवा-सतना के लोगों की घर वापसी में मदद करने की गुहार लगाई है। इसके जवाब में सूद ने री-ट्वीट करते हुए श्रमिकों व अन्य को घर भेजने में मदद का भरोसा जताया। इधर, शुक्ल के ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गर्मा गई।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक को शायद अपनी सरकार पर भरोसा नहीं था, इसलिए उन्होंने फिल्म अभिनेता से मदद मांगी है।

sonu sood

@SonuSood

Sir, अब कोई भई कहीं नहीं फँसेगा। आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर
</p>
			</div>

						<div class=