आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद- आजमगढ़ की मासिक बैठक, जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए
प्रकाशनार्थ,
समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद- आजमगढ़ की मासिक बैठक, जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए
जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। तहसीलों व थानों पर बैठकर भाजपा के नेता चला रहे हैं।धान की रोपाई के समय किसानों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। नहरों में पानी नहीं आया, विद्युत की भारी कटौती के कारण धान की रोपाई नहीं हो पा रही है।
भाजपा चुनाव हारने के बाद बदले की भावना से कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।
विकास कार्य ठप पड़े हैं।जातिवाद का नंगा नाच हो रहा है पिछड़े,
दलित व अल्पसंख्यकों को अनायास फर्जी मुकदमों में फसाया जा रहा है।सपा इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के कार्यक्रम निम्नवत हैं- 1-दिनांक 5 अगस्त 2024 को जनेश्वर मिश्रा जी की पुण्यतिथि। 2-9 अगस्त 2024 को “अगस्त क्रांति दिवस”कार्यक्रम पूरे जिले में मनाया जाएगा।
3-10 अगस्त 2024 को पूर्व सांसद- स्व.फूलन देवी की जयंती
4-14 अगस्त 2024 को “संविधान मान स्तंभ”।
5-17 अगस्त 2024 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी का जनपद आगमन व
दिनांक -7 अगस्त 2024 को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष माननीय- लाल बिहारी यादव का नेहरू हाल में स्वागत किया जाएगा ।
बैठक में पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष-विजय यादव, बर्मन यादव, विवेक सिंह, सुशील आनंद,अजीत कुमार राव, रविंद्र कुमार एडवोकेट, शिवसागर यादव, राजेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष- सोभनाथ यादव, राज नारायण यादव, अशोक यादव भोला, राम आसरे चौहान, डॉ धनराज यादव, वसीमुद्दीन अहमद,लईक अहमद,अबु आसिम आजमी, सरोज चौहान, द्रौपदी पाण्डेय, प्रेमशिला यादव, सिकंदर यादव, अनुराग यादव, जवाहर यादव, राधेश्याम सैनी, मनोज कृष्ण यादव, इस्तखार अहमद, श्याम कन्हैया यादव, इंद्रजीत यादव, कुनाल मौर्य,आशुतोष चौधरी, विकास प्रजापति,नायब यादव, अशोक यादव, बृजमोहन यादव, वसीम अहमद, आदि समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।