आजमगढ़ : कलर्स टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 2 के विजेता एवं जिला गाजियाबाद और लालरंग फिल्म के अभिनेता आशुतोष कौशिक, शानदार जबरदस्त इंटरनेशनल मॉडल और एक्ट्रेस जारा हामिद द्वारा लखनऊ में सम्मानित होते हुए
आजमगढ़ 16 सितंबर 2024।
कलर्स टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 2 के विजेता एवं जिला गाजियाबाद और लालरंग फिल्म के अभिनेता आशुतोष कौशिक, शानदार जबरदस्त इंटरनेशनल मॉडल और एक्ट्रेस जारा हामिद द्वारा लखनऊ में सम्मानित होते हुए अन्तरराष्ट्रीय ऑर्गेनाइजर के रूप में इवेंट डायरेक्टर एवं अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक अरविंद चित्रांश।
बताते चलें कि लखनऊ की नव अंशिका फाउंडेशन के ऑर्गेनाइजर निशु त्यागी,सहयोगी दबीर और मुंबई से आए फिल्म डायरेक्टर आशीष कश्यप के नेतृत्व में सम्मान समारोह में बिग बॉस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक और अंतरराष्ट्रीय मॉडल अभिनेत्री जारा हामिद,एक बिजनेस वूमेन के साथ लैक्मे फैशन वीक ,टाइम्स ऑफ़ इंडिया और जी म्यूजिक वीडियो की अच्छी अभिनेत्रीयों में से हैं। इनके साथ आजमगढ़ के ही ध्रुव मिश्रा का डांस प्रोग्राम और एडमिरा के अजय श्रीवास्तव भी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।