गोरखपुर। संतकबीरनगर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की देर शाम दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा। यहां स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में सेक्स रैकट चलाया जा रहा था। पुलिस ने 11 युवतियों के साथ नौ युवकों को अय्याशी करते पकड़ा। साथ ही डेढ़ दर्जन से मोबाइलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए लोग संतकबीरनगर, गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस महिला थाने में उनसे पूछताछ कर रही है। प्रथमदृष्टया मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य किए जाने की बात समाने आ रही है। सीओ सदर अजीत चौहान, प्रशिक्षु सीओ प्रियम राज शेखर पांडेय, तहसीलदार जनार्दन प्रसाद, कोतवाल सतीश सिंह, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, महिला थाना एसओ सरोज शर्मा, मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने शुक्रवार की देर शाम नेदुला और मड़या के मसाज सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान अफरातफरी मच गई।

पुलिस ने दोनों बॉडी मसाज सेंटरों से 11 संदिग्ध युवतियों और नौ युवकों को हिरासत में लेकर उनके मोबाइल कब्जे में ले लिए। आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस पकड़े गए संदिग्धों को महिला थाने पर ले गई और गहन पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक नेदुला चौराहा स्थित मसाज सेंटर के काउंटर पर एक युवक और तीन महिलाएं व दो अन्य युवक मिले। इसके अलावा कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। इसी तरह मड़या स्थित एक बॉडी मसाज सेंटर पर दबिश दी गई। यहां काउंटर पर दो युवक मिले। चार संदिग्ध युवक और आठ महिलाएं व कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। इनमें संतकबीरनगर और गोरखपुर के लोग शामिल हैं। जांच में प्रथमदृष्टया बॉडी मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य किए जाने की बात सामने आ रही है।खलीलाबाद सीओ अजीत चौहान ने बताया, शहर के दो बॉडी मसाज सेंटरों पर छापा मारा गया है। दोनों जगहों से 11 संदिग्ध युवतियों और नौ युवकों को हिरासत में लिया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। इन सेंटरों पर मसाज की आड़ में देह व्यापार के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।