Bhadoh : पुलिस में स्थानांतरण: कई निरीक्षक और उप-निरीक्षकों के पदों में बदलाव

प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
-स्थानांतरण आदेश-
दिनांक-09.11.2024
◆डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा निम्नांकित निरीक्षक/उप-निरीक्षक को जनहित/ रिक्ति के सापेक्ष समायोजन के क्रम में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख स्थान पर स्थानांतरित/नियुक्त किया गया है-
1.निरी0 सच्चिदानन्द पाण्डेय- प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज से विवेचना सेल
2.निरी0 सुनील कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक सुरियावां से विवेचना सेल
3.उ0नि0 मनीष द्विवेदी- प्रभारी चौकी नथईपुर थाना गोपीगंज से थानाध्यक्ष दुर्गागंज
4.उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता- प्रभारी चौकी गोपीगंज, थाना गोपीगंज से थानाध्यक्ष सुरियावां
5.उ0नि0 उमाशंकर तिवारी- थाना गोपीगंज से प्रभारी चौकी नथईपुर थाना गोपीगंज
6.उ0नि0 अतुल कुमार पटेल- पीआरओ पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा
7.उ0नि0 हरिश्चंद्र सिंह- थाना ज्ञानपुर से प्रभारी सम्मन सेल