आजमगढ़: कुम्हवट मेले का आयोजन, मेले में लोगों की जुटी रही भीड़, क्षेत्र के लोगों ने मेले का उठाया लुफ्त
संवाददाता -बजरंगी विश्वकर्मा ,महाराजगंज
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हवट में सोमवार को ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया । मेले में लोगों काफी भीड़ रही और क्षेत्र के लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया । भगवान राम और लक्ष्मण झांकी और दुर्गा माता के पंडाल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और जयकारो से आस पास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा । यह मेला कार्तिक महीने के एकादशी के एक दिन पूर्व लगता है सोमवार को मेला का आयोजन बड़े ही धूमधाम वह हर्षो उल्लास के साथ किया गया । कुम्हवट में लगने वाले मेले में दूर दराज व आस पास के लोगों की भीड़ हर साल उमड़ी रहती है । वही सुरक्षा को लेकर महराजगंज कोतवाली की पुलिस टीम निगरानी में भी हमेशा जुटी रहती है ।तो वही दुकानदारों ने मिठाई खिलौने आदि सामानों की दुकानें सजाई हुई थी तो वही ग्राहकों ने सामानों की जमकर खरीदारी किया । यह मेला कई वर्षो से आयोजित होता है इस मेले का संचालन मुख्य रूप से निनक प्रजापति व छोटक लोहार अपनी अहम भूमिका निभाते चले आ रहे हैं । वही गांव के ही सम्मानित डॉक्टर दिनेश सिंह का कहना है कि यह मेला एकादशी के 1 दिन पहले लगाया जाता है जो की इस क्षेत्र का सबसे आखरी मेला होने के कारण इसमें दूर-दूर से लोग मेले में आकर मेले की सुंदरता बढ़ाते हैं । वही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत से महराजगंज कोतवाली प्रभारी के दिशा निर्देश पर पुलिसकर्मी मेले मे चाकचौबंद रहते हैं और मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाते है । वही मेले के आयोजन निनक प्रजापति और अमरनाथ पांडेय ने बताया कि इस मेले को हम लोग बचपन से ही देखते चले आ रहे है इसलिए हम लोगों का दायित्व है कि इस मेले को आगे बढ़ते रहेगें ।