*प्रेस नोट जनपद बलिया*
*दिनांक 13.11.2024*
*यातायात जागरुकता माह के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल व हॉली क्रास स्कूल में छात्रों को पम्पलेट वितरित करते हुये यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरुक~*
*लखनऊ मुख्यालय 1090 कार्यालय से आये उ0नि0 भूपसिंह यादव ने विस्तृत रूप से 1090 के बारे में पूरी जानकारी देते हुए छात्राओं को किया जागरूक ।*
आमजन मानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करने व वाहन दुर्घटनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से जनपद में यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2024 के रुप में एक वृहद जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 13.11.2024 को *श्री विक्रान्त वीर, पुलिस अधीक्षक बलिया* के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत *दिल्ली पब्लिक स्कूल* व *हॉली क्रास स्कूल* में जाकर छात्र/छात्राओं को पम्पलेट वितरित कर यातायात के नियमों के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, खतरनाक ढंग से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की अपील की गयी व यातायात नियमों के पालन हेतु छात्र/ छात्राओं को शपथ दिलायी गयी । अपने आस-पास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इसके साथ ही *मिशन शक्ति अभियान फेज-05* अभियान के तहत लखनऊ मुख्यालय 1090 कार्यालय से आये *उ0नि0 भूपसिंह यादव* के द्वारा *1090 Women Power Line* के बारे में छात्राओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात श्री समद खान, लखनऊ मुख्यालय 1090 कार्यालय से आये उ0नि0 भूपसिंह यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस ।*