TV 20 NEWS || BALLIA : पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन आत्मरक्षा” के तहत GGIC इण्टर कालेज में छात्राओं को “THREE KICK TRAINING” के बारे दिए गए आवश्यक टिप्स व करवायी गई एक्ससाइज*
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 20.11.2024
बलिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन आत्मरक्षा” के तहत GGIC इण्टर कालेज में छात्राओं को “THREE KICK TRAINING” के बारे दिए गए आवश्यक टिप्स व करवायी गई एक्ससाइज ।
आज दिनांक 20.11.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं/छात्राओं की रक्षा सुरक्षा के दृष्टिगत “ऑपरेशन आत्मरक्षा” अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 20.11.2024 को जीजीआईसी स्कूल में बालिकाओं/छात्राओं को आपरेशन आत्मरक्षा के द्वितीय दिवस पर किक की ट्रेनिग दी गयी जिसके अन्तर्गत सबसे पहले सभी छात्राओ में वार्म अप एक्सरसाइज करवायी गयी तत्पश्चात 03 किक ट्रेनिग के फ्रट किक, राउण्ड किक व साइड किक का अभ्यास कराते हुए शरीर के संवेदनशील स्थानों का परिचय करवाया गया ।
कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व आत्मरक्षार्थ संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित उन्हें जागरूक किया गया।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस