लखनऊ। राजधानी के एक होटल में बुधवार की रात एक युवक का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। आत्महत्या की जानकारी होते ही पूरे होटल में अफरा-तफरा सी मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के शव के साथ-साथ एक युवती भी कमरे में बेहोश पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही, युवती के होश में आने के बाद पुलिस उसको पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पुलिस टीम ने कमरे से कई सबूतों को इकट्ठा किया है। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार को रो-रोकर बुरा हाल हैं बताया जा रहा है मृतक की चार दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अभिषेक वर्मा (25) एक निजी पैथालॉजी में काम किया करता था। अभिषेक बुधवार की सुबह घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने के बाद अभिषेक की तलाश की गई। इसी दौरान अभिषेक का दोस्त उसे ढूंढते हुए एक होटल के पास पहुंचा, जहां उसने देखा कि होटल के बाहर अभिषेक की बाइक खड़ी हुई है। दोस्त ने होटल में पूछताछ की, तो पता चला कि अभिषेक होटल में एक युवती के साथ ठहरा हुआ है। इसके बाद दोस्त उस कमरे की ओर गया, जहां अभिषेक रुका हुआ था। दोस्त ने कमरा खोलकर देखा तो अभिषेक पंखे से लटका हुआ था और एक लड़की बेड पर बेहोश पड़ी हुई थी। पुलिस ने कमरे में बेहोश मिली युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलूओं पर मामले की जांच कर रही है।