*TV20 NEWS || AZAMGARH: थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़: साइबर फ्राड के 19000 रूपये को कराया गया वापस*

थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़: साइबर फ्राड के 19000 रूपये को कराया गया वापस
पूर्व की घटना-
अवगत करान है कि दिनांक 13.11.2024 को आवेदक विपिन यादव पुत्र रवीन्द्र यादव निवासी सुखापुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के खाते से 19000/- रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मे चला गया था । जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत संख्या 33111240143588 पंजीकृत हुआ उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क प्रभारी उ0नि0 शाहिद खां व कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 19000/- रूपये वापस करा दिया गया ।