*TV 20 NEWS || AZAMGARH: आजमगढ़ पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश, महराजगंज थाना क्षेत्र से अपहरण के मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी*
प्रेस-विज्ञप्ति
हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु दिनांक- 25.11.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियां की गयी।
01. थाना- महराजगंजः अपहरण के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
➡अवगत कराना है कि दिनांक 22.11.2024 को वादिनी मुकदमा कोतवाली महराजगंज जनपद आजमगढ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि विपक्षी प्रददुम पुत्र हरिकेश यादव ग्राम मुड़ीलपुर कोतवाली- महराजगंज जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी कि पुत्री उम्र करीब 21 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 441/24 धारा 87 बीएनएस बनाम अभियुक्त प्रद्युम उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
जिसके क्रम में-
➡आज दिनांक 25.11.2024 को उ0नि0 ओंमकार तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रददुम पुत्र हरिकेश यादव ग्राम मुड़ीलपुर कोतवाली- महराजगंज जनपद आजमगढ को नया चौक के पास से समय करीब 11.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।