TV20 NEWS*||*BALLIAएस.पी बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा चलाया गया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान

एस.पी बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा चलाया गया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान ।

सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्ष द्वारा मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत की गयी चेकिंग ।

सुबह 06.00 से 08.00 बजे तक की गयी चेकिंग ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी करने वालों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 25.11.2024 को समय 06.00 से 08.00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी थानों द्वारा चेकिंग की गयी ।

उक्त मार्निंग वाकर चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखना व अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के साथ साथ चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्यवाही करना, महिलाओं बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करना, अवैध असलहा अथवा अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा । पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग फ्रिस्किंग भी की गयी ।

चेकिंग अभियान का परिणाम-

कुल चेक किए गये संदिग्ध वाहनों की संख्या- 760
ई-चालान किए गये वाहनों की संख्या- 172
सीज किए गये वाहनों की संख्या- 01

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस।