BALLIA: थाना मनियर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बरामद
थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 134 अदद पाउच बंटी बबली देशी शराब व एक जरिकेन में 10 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.11.2024 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री चन्द्रहास मय हमराह के साथ रवानाशुदा देखभाल क्षेत्र, दविश वांछित व रोकथाम अवैध शराब निष्कर्षण के दृष्टिगत चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने चेकिंग दियरा टुकड़ा नं0-02 दीयर में एक मोटर साइकिल से जा रहे 02 व्यक्तियों 1. इन्द्रजीत यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी रिगवन थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 27 वर्ष 2. मैनेजर यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी गौरीशाहपुर मठिया थाना मनियर जनपद बलिया स्थाई पता ग्राम रिगवन थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष की जमातलाशी में उनके पास से 01 प्लास्टिक के बड़े झोले में कुल 134 अदद बंटी बबली देशी ठेके की शराब की पाउच व शराब बनाने के सामाग्री नौसादर, यूरिया, फिटकरी व नमक एक सफेद पन्नी में तथा मोटर साइकिल के साइड में बँधा हुआ एक 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद हुयी । बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 278/2024 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम व धारा 274,275 B.N.S थाना मनियर बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1. इन्द्रजीत यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी रिगवन थाना मनियर जनपद बलिया ।
2. मैनेजर यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी गौरीशाहपुर मठिया थाना मनियर जनपद बलिया स्थाई पता ग्राम रिगवन थाना मनियर जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. नौसादर 200 ग्राम
2. फिटकरी 500 ग्राम
3. यूरिया 01 किग्रा
4. नमक 02 किग्रा
5. कुल मात्रा 26.8 लीटर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री चन्द्रहास राम थाना मनियर जनपद बलिया
2. का0 सत्येन्द्र कुमार थाना मनियर जनपद बलिया
3. का0 जगदीश कुमार पटेल थाना मनियर जनपद बलिया