थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
दिनांक 25.11.2024 को थाना स्थानीय अन्तर्गत स्थित ग्राम भरौली निवासी रूदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो व अन्य विभिन्न माध्यम से थाना नरही पर नियुक्त का0 ऋषिलाल बिन्द व का0 कौशल पासवान पर आरोप लगाया गया था कि उक्त आरक्षीगण द्वारा उसे थाना स्थानीय पर लाकर 2,50,000/- रूपये की मांग की गयी तथा मांग पूरी न करने पर जेल भेजने की धमकी दी गयी तथा आवेदक रूदल यादव को 01 लाख रूपया लेकर छोड़े जाने का आरोप लगाया गया था ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए वादी श्री रूदल यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी भरौली थाना नरही बलिया से प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 28.11.2024 को थाना नरही पर मु0अ0सं0- 335/24 धारा 127(2)/309(3)/317(4) बी.एन.एस बनाम 1. का0 ऋषिलाल बिन्द व 2. का0 कौशल पासवान नियुक्ति थाना नरही बलिया 3. मन्टू निषाद जनसेवा केन्द्र के पंजीकृत किया गया । विवेचना प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना से अभियुक्तगण संजय चौधरी पुत्र मंहगू चौधरी निवासी भरौली थाना नरही बलिया, शिवम यादव पुत्र बेचू यादव निवासी भरौली थाना नरही बलिया का नाम प्रकाश में आया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उनका 04 अदद मोबाइल व 01 अदद सीपीयू बरामद किया गया तथा का0 ऋषिलाल बिन्द के कब्जे से वसूली के 5000/- रूपये बरामद किया गया ।
आज दिनांक 28.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी द्वारा अभियुक्त 1. का0 ऋषिलाल बिन्द पीएनओ 182093744 पुत्र स्व0 शिवमूरत निवासी चकचोरी थाना बरदह जिला आजमगढ़ को थाना प्रागंण से तथा अभियुक्त 2. मन्टू निषाद पुत्र मंहगू चौधरी निवासी भरौली थाना नरही बलिया 3. संजय चौधरी पुत्र मंहगू चौधरी निवासी भरौली थाना नरही बलिया 4. शिवम यादव पुत्र बेचू यादव निवासी थाना नरही बलिया को भरौली से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. का0 ऋषिलाल बिन्द पी.एन.ओ-182093744 पुत्र स्व0 शिवमूरत निवासी चकचोरी थाना बरदह जिला आजमगढ़ (गिरफ्तार)
2. मन्टू निषाद पुत्र मंहगू चौधरी निवासी भरौली थाना नरही बलिया (गिरफ्तार)
3. संजय चौधरी पुत्र मंहगू चौधरी निवासी भरौली थाना नरही बलिया (गिरफ्तार)
4. शिवम यादव पुत्र बेचू यादव निवासी थाना नरही बलिया (गिरफ्तार)
फरार अभियुक्त-
1. का0 कौशल पासवान पीएनओ 212090543 पुत्र राधेश्याम पासवान निवासी सिघंड़िया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर (फरार)
बरामदगी-
1. अभियुक्त का 04 अदद मोबाइल व 01 अदद सीपीयू
2. वसूली का 5000/- रू0 नकद
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 सुनील चन्द्र तिवारी थाना नरही जनपद बलिया
2. हे0का0 अशोक पाण्डेय थाना नरही जनपद बलिया