*TV20 NEWS || BALLIA: पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा सुबह 06.00 से 08.00 बजे तक चलाया गया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान*

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 02.12.2024

पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा सुबह 06.00 से 08.00 बजे तक चलाया गया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान ।

अभियान के अन्तर्गत थाना मनियर पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बरामद करते हुए मौके से लगभग 500 ली0 लहन व देशी शराब की भट्टी को किया गया नष्ट । देशी शराब बनाने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी/बनाने वालों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 02.12.2024 को समय 06.00 से 08.00 बजे तक मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी थानों द्वारा चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान थाना मनियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत से एक लावारिस दो पहिया वाहन को की कब्जा पुलिस में लेकर एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज की कार्यवाही की गयी । मनियर पुलिस द्वारा टुकड़ा न0 02 मनियर से 40 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब को भी बरामद करते हुए मैके से लगभग 500 ली0 लहन व देशी शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया । अवैध अपमिश्रित देशी शराब बनाने वाले अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे, किन्तु मनियर पुलिस द्वारा कुछ ही घण्टो में सघन चेकिंग करते हुए 01 नफर अभियुक्त रोहित पुत्र हुसैद्र चौहान पता रानीपुर थाना मनीयर जिला बलिया को पुलिस हिरासत में लेकर थाना मनियर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

उक्त मार्निंग वाकर चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखना व अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के साथ साथ चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना, महिलाओं बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करना, अवैध असलहा अथवा अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि रहा । पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग फ्रिस्किंग भी की गयी ।

चेकिंग अभियान का परिणाम-
कुल चेक किए गये संदिग्ध वाहनों की संख्या- 877
चालान किए गये वाहनों की संख्या- 162
सीज किए गये वाहनों की संख्या- 01 दोपहिया वाहन
बरामद अवैध शराब- 40 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- रोहित पुत्र हुसैद्र चौहान पता रानीपुर थाना मनीयर जिला बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस