03.थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़: अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरणः-
अवगत करान है कि आज दिनांक 03.12.2024 को उ0नि0 लवकुश कुमार सोनकर मय हमराह गोरिया बाजार पर मौजूद थे कि करीब 12.48 बजे सूचना मिली कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति जो ग्राम परशुरामपुर से मोलनापुर पुलिया होते हुये ग्राम जयराजपुर जा रहा है जिसके पास अवैध तमंचा है, जो किसी घटना के फिराक में है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मय हमराहियान नियमानुसार जा रहे व्यक्ति को रुकने के लिये टार्च के रोशनी से इशारा करके तथा जोर से बोलकर रुकने के लिये कहा गया तो हम पुलिस वालो को देखकर तेज कदमों से आगे के तरफ भागने लगा कि हम पुलिस वाले दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम परवेज उर्फ गब्बू पुत्र अंसार उर्फ मुर्गावी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ बताया जिसकी जमातलाशी से 01तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ पकड़े गये व्यक्ति से तमंचा कारतूस रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से असफल रहा । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 418/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिलरियागंज पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 71/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 188 IPC व 3 महामारी अधि0 थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 189/2022 धारा 8/20 NDPS ACT थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 85/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 418/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़