TV20 NEWS*||*AZAMGARH,तरवां पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

05.थाना- तरवां आजमगढ़: मारपीट व हत्या के प्रयास में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
01पूर्व की घटना/इतिहास–
अवगत कराना है कि वादी आनन्द पाल पुत्र अंबिका पाल ग्राम जोलबरिया ( उचहुवा ) थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना तरवां पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 01-12-2024 को समय लगभग 10 बजे दिन मे उचहुवाँ बाजार में बीज भंडार के दुकान पर बैठकर पेपर पढ़ रहा था कि विपक्षी 1. सत्यम यादव (ऋषु ) पुत्र रमेश यादव ग्राम बघरा थाना तरवाँ जि0 आजमगढ़ 2. अभिषेक यादव पुत्र डब्बू यादव 3. पंकज यादव पुत्र अज्ञात ग्राम ठाटा (अब्बल ) थाना तरवां जिला आजमगढ़ 4. आनन्द यादव पुत्र मूलचन्द्र यादव ग्राम दर्रोपुर थाना तरवाँ जिला आजमगढ़ सभी लड़के मुझे जान से मारने की नियत से मुझे लात घूसो लाठी डन्डो से मारने पीटने लगे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/24 धारा 109 ,115(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया।

02. गिरफ्तारी की विवरण- आज दिनांक 03.12.24 को मै उ0नि0 शिवम द्विवेदी मय हमराह मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मु0अ0सं0 335/24 धारा 109,115(2), 352,3(5)बी0एन0एस0 में से गिरफ्तार 02 अभियुक्तगण 1. अभिषेक यादव पुत्र योगेन्द्र यादव ग्राम ठाटा उचहुवा थाना तरवा जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष व 2. पंकज यादव पुत्र बहादुर यादव ग्राम ठाटा उचहुवा थाना तरवा जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जे से एक अदद मोटर साईकिल चोरी की अन्तर्गत धारा 317(2) बी0एन0एस0 थाना सिगरा जनपद काशी ( कमिश्नरेट वाराणसी ) सम्बन्धित मु0अ0सं0 411/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 के सम्बन्ध पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तगण उपरोक्त को तितिरा पुल से समय करीब 09.00 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
04. पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 335/24 धारा 109 ,115(2) व बढोत्तरी धारा 3(5),352 B.N.S

05.आपराधिक इतिहास-
01.अभिषेक यादव पुत्र योगेन्द्र यादव ग्राम ठाटा उचहुवा थाना तरवा जनपद आजमगढ
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 335/24 109 ,115(2) व बढोत्तरी धारा 3(5),352 बी0एन0एस0 तरवां आजमगढ़

02.पंकज यादव पुत्र बहादुर यादव ग्राम ठाटा उचहुवा थाना तरवा जनपद आजमगढ उम्र 19 वर्ष
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 335/24 109 ,115(2) व बढोत्तरी धारा 3(5),352 बी0एन0एस0 तरवां आजमगढ़

6. बरामदगी-01 चोरी की मोटर साईकिल
7. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शिवम द्विवेदी मय हमराह हे0का0 रमेश यादव व का0 विपिन कुमार यादव