20.366 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार–
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 02.12.2024 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रामलीला मैदान के पास से अभियुक्तगण एनुद्दीन अली पुत्र स्व0 मेघा अली निवासी बिहापारा थाना तामूलपुर जिला बक्सा असम, ममोनी बेगम पत्नी हफिजुर्रहमान निवासी उदयना थाना रंगिया जनपद कामरूप असम के कब्जे सें 20.366 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 392/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1. एनुद्दीन अली पुत्र स्व0 मेघा अली निवासी बिहापारा थाना तामूलपुर जिला बक्सा असम ।
2. ममोनी बेगम पत्नी हफिजुर्रहमान निवासी उदयना थाना रंगिया जनपद कामरूप असम ।
बरामदगी–
1. 20.366 किलोग्राम अवैध गांजा ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 शंकर कुमार यादव, उ0नि0 अनिल कुमार द्विवेदी, म0उ0नि0 अंजनी पाण्डेय, का0 अमरेश कुमार, का0 विजय कुमार गोंड, का0 राहुल मौर्य, का0 शिवम भारतीय, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।