TV20 NEWS*||*AZAMGARH, ई-केवाईसी के लिए 10 दिसम्बर से छात्रों को उपस्थित होने का निर्देश”-जिला समाज कल्याण अधिकारी

आजमगढ़ 05 दिसम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने जनपद आजमगढ़ के पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर) शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल को सूचित किया है कि दिनंाक 10 दिसम्बर 2024 से पूर्व छात्रवृत्ति लांगिन पर अपनी ई-के0वाई0सी0 कराते हुए कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराये जाने के उपरान्त ही अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र अग्रसारित हो सकेगे।
जनपद के उन प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल से अपेक्षा है कि वह छात्रवृत्ति लांगिन पर अपनी ई-के0वाई0सी0 कराते हुए कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ में उपस्थित होकर दिनांक 10 दिसम्बर 2024 से पूर्व बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करा लें। अन्यथा की स्थिति में यदि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर लम्बित रहते है तो उसके लिए सम्बन्धित विद्यालय स्वयं उत्तरदायी होंगे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-05.12.2024——–