TV 20 NEWS || AZAMGARH: .बिलरियागंज थाना-दुष्कर्म के आरोपी का सहयोग करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
03.थाना-बिलरियागंजः-दुष्कर्म के आरोपी का सहयोग करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 30.10.2024 को वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की नाबालिक पुत्री व उसके रिस्तेदार की नाबालिक पुत्री दोनों ब्यूटी पार्लर गयी थी जिन्हें अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र संजय सरोज द्वारा बहला-फुसलाकर दोनो लड़कियो को भगा ले जाया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/24 धारा 87/137(2) बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीड़िता के बयान के आधार पर भगाने में सहयोग करने वाले वाले अभियुक्त आकाश निषाद पुत्र झूरी निषाद निवासी मल्लाह टोला मडैया सदर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ व एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया तथा धारा 64/142 की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 07.12.2024 को उ0नि0 लवकुश कुमार सोनकर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त आकाश निषाद पुत्र झूरी निषाद निवासी मल्लाह टोला मडैया सदर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को श्रीनगर सियरहा अण्डर पास से समय करीब 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।