TV 20 NEWS || AZAMGARH: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक: संगठन को मजबूत करने पर चर्चा

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दुबे महासचिव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही पर उतारू है देश के संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने पर उतारू है उपचुनाव में धांधली व दमन कर मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है वोटर लिस्ट से ज्यादा से ज्यादा नाम काटे जा रहे हैं।
माननीय विधायक- आलमबदी आजमी, डॉक्टर संग्राम यादव, अखिलेश यादव, कमलाकांत राजभर ने कहा कि योगी सरकार सांप्रदायिकता के सहारे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं से ध्यान हटाना चाह रही है।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सांप्रदायिकता, फासिस्टवादी, पूंजीवादी भाजपा सरकार दमन, अत्याचार, फर्जी मुकदमे गढ़कर डराकर अपने खिलाफ उठ रही जनता की आवाज को दबाना चाहती है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर वोटर लिस्ट पुर्ननिरीक्षण के कार्यों में लग जाए भाजपा साजिश करके सपा समर्थकों का नाम काट रही है संगठन के लोग घर-घर जाकर उनका पता लगाएं।
विधानसभाओं की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया जाए। बैठक में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व मंत्री डॉ रामदुलार राजभर,अजीत कुमार राव, डॉ हरिराम सिंह यादव, सोमनाथ यादव,जगदीश यादव, वसीमुद्दीन अहमद,अशोक कुमार यादव, डॉ धनराज यादव, दुर्गेश यादव, संतोष कुमार गौतम, आशुतोष चौधरी, जयराम सिंह पटेल, देवनाथ साहु,श्याम देव चौहान, प्रदीप कुमार यादव, वर्मन यादव,इंद्रजीत यादव, राजेश यादव,कुणाल मौर्य,जगदीश प्रसाद, सोहराब अहमद, इं.लालचंद यादव, वाचास्पति मिश्रा, सदानंद तिवारी,सीताराम कांदू, वसीम अहमद,सिकंदर यादव, मुस्तजाब आलम बाबू, राम सिंगर यादव,अवध राज यादव, सुनील यादव, शशि कुमार,गोलू यादव, धर्मेंद्र राजभर, किशोर कुमार यादव, कमलेश कुमार यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।