TV20 NEWS*||*AZAMGARH,क्षेत्र के विकास के लिए लडूंगा चुनाव : उमाशंकर जी महराज

आजमगढ़। जिले के तरवाँ ब्लॉक अंतर्गत स्थित श्री दुर्गा जी सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री श्री १०८ उमाशंकर जी महराज का लोकसभा चुनाव में पर्चा ही ख़ारिज हो गया था, लेकिन वह अब विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है। उनका दावा है कि वह जनता की सेवा और विकास के लिए चुनाव लड़ेंगे। श्री श्री १०८ उमाशंकर जी महराज ने बताया कि वह विश्व हिन्दू संगठन के जिला मंत्री भी है और वह माँ दुर्गा के भक्त है। ६ अप्रैल २०१६ से उन्होंने अन्न त्याग दिया है। पहले उन्होंने अपनी जमीन में माँ दुर्गा के प्रतिमा की स्थापना किये और भक्ति में लीन हो गए। खेतीबारी से जो भी धन मिलता है उससे वह गरीब व जरूरतमंदों की मदद भी करते रहे। वर्ष २०२२ में उन्होंने श्री दुर्गा जी सेवा ट्रस्ट बनाया। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास होने चाहिए वह विकास के कार्य नहीं हुए है क्योंकि हमारा क्षेत्र बहुत पिछड़ा है। यही सोचकर वह २०२४ के लोकसभा चुनाव में कूद पड़े लेकिन दुर्भाग्य रहा कि उनका परचा किन्हीं कारणों से ख़ारिज हो गया और उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को समर्थन कर दिया लेकिन चुनाव जितने के बाद एक बार भी सांसद जी उनके यहाँ नहीं गए। उमाशंकर महराज ने बताया कि वह जिले के सगड़ी और गोपालपुर दोनों विधानसभाओं से आगामी २०२७ में चुनाव की तैयारी कर रहे है। अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो ठीक है नहीं तो वह निर्दल ही चुनाव लड़ेंगे। अन्य दल से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देश हिन्दू बाहुल्य देश है और सभी लोग यहां सनातनी है लेकिन मुसलमानों को ओवैसी और हिन्दुओं को राहुल गाँधी अखिलेश यादव बिगाड़ने वाले है। अब यह बात यादव समाज भी समझ चुका है क्योंकि प्रयागराज में एक यादव लड़के की हत्या होती है और अखिलेश का उस पर कुछ नहीं बोले।