TV20 NEWS*||*AZAMGARH, जनपद से रामनरायन राय उर्फ बबलू राय जिला परिषद से मानक के सापेक्ष सड़क न बनने पर ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त

रिपोर्ट- बजरंगी विश्वकर्मा, महाराजगंज आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा मानपुर में आजमगढ़ बिलरियागंज मुख्य मार्ग से एक लिंक रोड का काफी पुराना निर्माण हुआ था जो रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पीछे से होते हुए हरखपुर, तोहफापुर तथा बिन्दवल तक जाती है।जो काफी चलाय मान रोड है जिस पर हजारों कि संख्या में ग्रामीणों का आवागमन है। सड़क काफी जर्जर अवस्था में हो गयी थी। जिसको जिला परिषद के द्वारा टेन्डर के तहत पटवध सरैया बाजार से 1 किलोमीटर तक मशीन के द्वारा रोड बनाने का टेन्डर लगभग 22 लाख रुपए में दिया गया था जो काफी दिनों के इंतजार के बाद गिट्टी की कुटाई करके कई महीनो तक छोड़ दिया गया। सोमवार को ठेकेदार द्वारा उस रोड का लेपन कार्य कर दिया गया। लेपन कार्य में गुणवत्ता ना होने की वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा केमिकल मटेरियल कम डाला गया है जिससे गिट्टियां सब उड़ती नजर आ रही हैं। हल्का पैर मारने पर गिट्टीयां भरभरा कर निकल जा रही हैं और नीचे की धूल मिट्टी सब दिखाई दे रही है। प्रेशर रोलर का भी प्रयोग ठीक ढंग से नहीं किया गया है। मौके पर श्रवण कुमार राय, सोनू राय, रमेश राय, राजेश राय, मनोज राय, अशोक राय ,रुद्र प्रकाश राय, अनिल राय, आलोक राय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot