TV 20 NEWS ||AZAMGARH:आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन

समाजवादी पार्टी कार्यालय,जनपद- आजमगढ़ पर डॉ अभिषेक राय राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद श्री दरोगा प्रसाद सरोज जी के पौत्र विपिन सरोज की सड़क दुर्घटना में मृत्यु व लालगंज के विधायक श्री बेचईसरोज जी के माता जी का निधन व दीदारगंज विधानसभा के अध्यक्ष श्री राम आसरे चौहान के माता जी के निधन पर शोक सभा की गई।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि इन लोगों के दिवंगत होने से पार्टी को आघात पहुंचा है डॉक्टर अभिषेक राय जी ऑर्थो के प्रसिद्ध डॉक्टर थे वे मृदु भाषी और मिलनसार थे सांसद जी के पौत्र मर्चेंट नेवी में कैप्टन पद पर कार्यरत थे बहुत कम उम्र में ही देहांत हो जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में है।
कार्यक्रम में उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा उन लोगों के परिवार को इस असह्य दुःख को सहन करने की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव -अजीत कुमार राव, हरिश्चंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष सूरज राजभर,बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, प्रह्लाद यादव,गौरव यादव रिंकू, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव- रामजीत यादव एडवोकेट, अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।