TV 20 NEWS || AZAMGARH : कप्तानगंजः शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- कप्तानगंजः शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक- 27.08.24 को वादी मुकदमा थाना कप्तानगंज आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि आरोपी बेचू राजभर पुत्र घुरबीन राजभर द्वारा वादी की लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा अभियुक्त के घर पर पूछने पर आरोपी के घर वालो द्वारा गाली गलौज देने व मारने पीटने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 270/24 धारा- 87/137(2)/351(2)/352 बीएनएस पंजीकृत हुआ।
मुकदमा उपरोक्त की विवेचना विवेचना थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द द्वारा किया गया दौराने विवेचना पीडिता को अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर शारिरीक सम्बन्ध बनाने की बात प्रकाश में आयी जिसपर मुकदमा उपोरक्त में धारा 69 बीएनएस की बढोत्तरी किया गया। मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त बेचू राजभर पुत्र घुरबीन राजभर निवासी ग्राम बभनपुरा(तेरही) थाना कप्तानगंज आजमगढ़ के विरूद्ध प्रचलित है। तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवही करते हुए रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
आज दिनांक 16.12.2024 को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बेचू राजभर पुत्र घुरबीन राजभर निवासी ग्राम बभनपुरा(तेरही) थाना कप्तानगंज आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष को जेहरा पिपरी मोड़ के पास से नियमानुसार समय 10.20 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया।