TV 20 NEWSll AZAMGARH, विधान परिषद में विजय बहादुर पाठक ने ग्यारह किलोमीटर मार्ग के डबल रोड निर्माण की दी गई मांग

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भड़सरा खालसा गांव निवासी विधान परिषद सदस्य और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने विधान परिषद में निजामाबाद से भदुली होते हुए शहर तक जो सिंगल मार्ग बना हुआ है उसे डबल रोड बनवाने कि मांग किया है और वही विजय बहादुर पाठक ने विधान सभा में कहा कि उक्त मार्ग पर जिलाधिकारी आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ सी एम ओ आजमगढ़ वन विभाग कि आपिस इसी रोड पर बनी हुई है सिंगल रोड होने के कारण इस पर आने जाने वाले लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस लिए इसका तत्काल निर्माण कार्य होना अति आवश्यक है फोन पर बातचीत में आज सोमवार को को शाम पांच बजे विजय बहादुर पाठक ने बताया कि हमने शहर के बाई पास रोड को बनवाने का मुद्दा विधान परिषद में उठाया था इस बार हरिवंश पुर तिराहे से निजामाबाद तक ग्यारह किलोमीटर इस मार्ग को डबल रोड बनवाने कि मांग विधान परिषद में किया है और जिसका बहुत ही जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।