*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना- कोतवालीः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

04.थाना- कोतवालीः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना / इतिहास –
वादिनी द्वारा दिनांक 01.11.2024 को प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षी पंकज राजभर पुत्र गुड्डू राजभर निवासी बकटही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है, दिनांक 14-02-2024 को शादी किया और दिनांक. 15-5- 2024 ई को लेकर रात्रि में लगभग 9.00 वजे अपने घर पहुंचा वहाँ पर उसके माता पिता परिवार वाले प्रार्थिनी को देखकर भड़क गये उन्होंने वादिनी गाली गलौज देते हुए साजिश के तहत पंकज को कही भगा दिये है। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना प्रत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0—609/2024 धारा 376/342/504/313/294 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक 19.12.24 को व0उ0नि0 रामकृपाल सोनकर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अभियुक्त पंकज राजभर पुत्र गुड्डू राजभर निवासी बकटही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 23 वर्ष को समय 09.30 बजे चर्च चौराहे के पास प्राइवेट बस अड्डा नरौली पुल की तरफ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।