TV20 NEWS AZAMGARH: सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु विभागीय मंत्री ने कमेटी गठन का दिया निर्देश !!
संवाददाता – बजरंगी विश्वकर्मा,आजमगढ़
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा गत दिनों लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन के दौरान “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सफाई कर्मचारी की मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन माह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया ।
उक्त जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारी संघ के महराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष बिंद्रेश यादव ने बताया कि संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति, सेवा नियमावली में बदलाव करते हुए पदनाम पंचायत सहायक के बजाय पंचायत सेवक किए जाने तथा ग्राम प्रधानों द्वारा पैरोल के नाम पर किये जा रहे शोषण से मुक्ति दिलाने जैसी मांगों को विभागीय मंत्री के समक्ष रखा गया । जिस पर मंत्री महोदय द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए कमेटी का गठन कर तीन माह के अंदर रिपोर्ट प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया । विभागीय मंत्री के उक्त आदेश से सभी कर्मचारियों मैं हर्ष व्याप्त है तथा भरोसा है कि समस्याओं का निस्तारण करते हुए हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा ।