*TV20 NEWS || AZAMGARH : मेजवां: कैफी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी में सम्मान समारोह, शबाना और तनवी आज़मी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*

मेजवां। मंगलवार को कैफी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी और उनकी बहन, अभिनेत्री तनवी आज़मी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

यह प्रतियोगिता इटावा के ज्योतिबा फुले इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें कैफी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 16 पदक जीते थे। इन पदकों में प्रमुख योगदान मेजवां गांव की बालिकाओं का था, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से एकेडमी का नाम रोशन किया।

मुख्य अतिथि शबाना आजमी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यहां के प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब हमारे खिलाड़ी पदक की दिशा में सीधे निशाना साधते हैं।” साथ ही शबाना और तनवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ सेल्फी ली, जिससे खिलाड़ियों का हौसला और भी बढ़ा।

समारोह में मिजवां सोसाइटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजनों को खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।