TV 20 NEWSll AZAMGARH, थाना-जीयनपुरः- चोरी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 अदद अंगूठी, 01 अदद चेन, कुल 81012 रूपये नगद, 03 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त सूजा बरामद

थाना-जीयनपुरः- चोरी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 अदद अंगूठी, 01 अदद चेन, कुल 81012 रूपये नगद, 03 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त सूजा बरामद*

*पूर्व की घटना/इतिहास का संक्षिप्त विवरणः-*

➡ दिनांक 24.06.2024 को आवेदिका अम्बालिका राय पत्नी विनयानन्द राय निवासिनी ग्राम फरसरा खुर्द जनपद मऊ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि जब वह दिनांक 23.06.2024 को भँवरनाथ से दोहरीघाट के लिये टेम्पो से जा रही थी तब टेम्पो चालक द्वारा वादिनी को जीयनपुर में उतार दिया गया इसी दौरान जब वादिनी द्वारा अपने बैग को चेक किया गया तो वादिनी के बैग में रखा पूरा गहना 02 सोने की चेन, 02 सोने का कंगन, सोने का हार, कान की बाली झाला सोने का, 06 सोने की अँगुठी, सोने की नथीया,माँगटीका व मंगल सूत्र सोने का गायब हो गया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0296/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

➡ दिनांक 18.10.2024 को एफआईआर काउण्टर कार्यालय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से प्राप्त प्रार्थना पत्र में आवेदिका रीमा पुत्र रामविलास यादव निवासिनी ग्राम खतिरपुर पोस्ट सगडी थाना जीयनपुर द्वारा बताया गया कि वादिनी किराये के मकान में बलरामपुर में रहती है। दिनांक 07.10.2024 को लगभग 11.30 बजे वादिनी बलरामपुर से अपने घर टेम्पो से जा रही थी तभी हाफिजपुर चौराहे से दो बुर्काधारी महिला आटो में जीयनपुर जाने के लिए बैठी लेकिन बीच रास्ते में ही उतर गयी। जब महिला आटो से उतरकर अपना बैग देखी तो उसका बैग काटकर उसमें रखा हुआ गहना चैन-3 कान का-3 एक पायल बिछिया निकाल लिया गया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 476/2024 धारा 303(2)BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण-*

आज दिनांक 25.12.2024 को उ0नि0 अभिषेक यादव, उ0नि0 श्यामजी यादव मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील था तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों 1.सल्टूराम पुत्र रामचरन राम उम्र 58 वर्ष निवासी नसीरुद्दीनपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ 2.सुरेन्द्र कुमार पुत्र समारु राम उम्र 42 वर्ष निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 3.राजन कुमार पुत्र चन्द्रिका राम उम्र 28 वर्ष निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 4. जयभीम पुत्र महेन्द्र राम उम्र 28 वर्ष निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 5. एसपी कुमार पुत्र हरिनाम उम्र 20 वर्ष निवासी नदौरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को अंजानशहीद जाने वाली रोड से समय करीब 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी में अभियुक्त सल्टूराम के पास कुल 11,500 रु0 नगद व एक अदद सैंमसंग मोबाईल, अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार के पास से कुल 23,200 रु0 नगद, राजन के पास से एक अदद अंगुठी सफेद धातु व कुल 10,500 रु0 नगद व एक अदद सुजा लोहे का , अभियुक्त जयभीम के कुल 21,012 रु0 नगद, एक अंगुठी, एक चैन सफेद धातु की व एक अदद मोबाईल, अभियुक्त एसपी के पास से कुल 14,800 रु0 नगद, एक कलाई घड़ी व एक अदद मोबाईल सैमसंग बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

*1.सल्टूराम पुत्र रामचरन राम उम्र 58 वर्ष निवासी नसीरुद्दीनपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़*

01.मु0अ0स0 296/24 धारा 379 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

02. मु0अ0स0 476/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

*2.सुरेन्द्र कुमार पुत्र समारु राम उम्र 42 वर्ष निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़*

01मु0अ0स0 296/24 धारा 379 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

02. मु0अ0स0 476/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

03. मु0अ0स082/2024 धारा 379/411भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

*3.राजन कुमार पुत्र चन्द्रिका राम उम्र 28 वर्ष निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़*

01.मु0अ0स0 296/24 धारा 379 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

02. मु0अ0स0 476/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

*4. जयभीम पुत्र महेन्द्र राम उम्र 28 वर्ष निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़*

01.मु0अ0स0 296/24 धारा 379 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

02. मु0अ0स0 476/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

*5. एसपी कुमार पुत्र हरिनाम उम्र 20 वर्ष निवासी नदौरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़*

01.मु0अ0स0 296/24 धारा 379 भादवि थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

02. मु0अ0स0 476/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़

*बरामदगी का विवरणः-*

01. कुल 81012 रूपये नगद

02. 02 अंगूठी सफेद धातु

03. 01 चेन सफेद धातु

04. घटना में प्रयुक्त लोहे का सूजा

05. 03 अदद मोबाइल फोन

*पूछताछ का विवरणः-*

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि हम लोग संजय यादव पुत्र केशनाथ यादव ग्राम गेलवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ का टेम्पू न0- UP50CT5614 को किराये पर लिया हूँ और उसी को सल्टूराम आजमगढ़ से दोहरीघाट के लिए सवारी लेकर जाता है जिसमें रास्ते में हमारे अन्य साथी भी आटो में बैठ जाते है व आटो में बैठे सवारी का सामान सावधानी पूर्वक हम लोगों द्वारा चोरी कर लिया जाता था तथा बाद में उसे आपस में बाँट लेते है।