*TV 20 NEWS ll AZAMGARH : आजमगढ़ में पी.डी.ए. जन पंचायत कार्यक्रम की शुरुआत, गरीबों और अल्पसंख्यकों के शोषण पर चर्चा*

प्रकाशनार्थ,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जनपद-आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष-हवलदार यादव ने पी. डी. ए.जन पंचायत को लेकर जनपद के दसों विधानसभाओं में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर वार पी.डी.ए.जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में और लोकसभा में गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा दिए गए वक्तव्य में बाबा साहब का अपमान किया है उसको लेकर।
कार्यक्रमों में गरीब, पिछड़े,दलित, अल्पसंख्यक के सदियों से हो रहे शोषण व भाजपा सरकार द्वारा हक और अधिकार को समाप्त करने का प्रयास हुआ है।
उसको लेकर व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी महंगाई, बेरोजगारी व महंगी होती शिक्षा व अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी
जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव ने जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूरे जनपद में प्रभारी नियुक्त किए हैं।
1-विधानसभा- सदर में प्रभारी- शिव मूरत यादव जिला सचिव,
सहप्रभारी- कुणाल मौर्य जिला अध्यक्ष- छात्र सभा,
2-मुबारकपुर- डॉ रामदुलार राजभर पूर्व मंत्री, सह प्रभारी- संतोष कुमार गौतम जिला अध्यक्ष-बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी।
3-विधानसभा-सगड़ी में राकेश कुमार यादव – पूर्व एमएलसी व सह प्रभारी हंसराज चौहान-प्रदेश महासचिव- मुलायम सिंह यादव यूथ बी ग्रेड।
4-विधानसभा- गोपालपुर में प्रभारी-अभय नारायण पटेल पूर्व विधायक, सहप्रभारी दुर्गेश यादव- जिला अध्यक्ष युव जनसभा
5-विधानसभा- मेंहनगर में प्रभारी नंदकिशोर यादव पूर्व सांसद व सह प्रभारी सूरज राजभर जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी व जगदीश प्रसाद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ।
6-विधानसभा अतरौलिया- में प्रभारी बर्मन यादव जिला सचिव व राधेश्याम सैनी प्रदेश सचिव व सह प्रभारी कैफी आज़मी जिला अध्यक्ष मजदूर सभा। 7-विधानसभा निजामाबाद में प्रभारी हरि प्रसाद दुबे जिला महासचिव। 8-विधानसभा-फूलपुर पवई में पूर्व विधायक -श्याम बहादुर सिंह यादव
9-विधानसभा दीदारगंज में प्रभारी ओम प्रकाश राय जिला उपाध्यक्ष,
सह प्रभारी- बबीता चौहान जिला अध्यक्ष महिला सभा।
10- विधानसभा लालगंज में प्रभारी कमला प्रसाद यादव पूर्व एमएलसी को नामित किया गया है।
और उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों के अंत में संविधान की प्रस्तावना के साथ सबको शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
कार्यक्रम की रिपोर्ट जिला उपाध्यक्ष- विवेक सिंह व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव-अजीत कुमार राव को भेजेंगे।