हाफिज सईद के चार करीबी आतंकवाद वित्तपोषण मामले में अभ्यारोपित

लाहौर: पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में मंगलवार को जमात उद दवा (जेयूडी) के चार शीर्ष नेताओं को अभ्यारोपित किया। ये आरोपी 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के करीबी हैं। अदालत ने हाफिज अब्दुल रहमान मक्की, मलिक जफर इकबाल, याहया अजीज और अब्दुल सलाम को आतंकवाद के वित्तपोषण को लेकर उनके विरूद्ध दर्ज मामलों में से एक में अभ्यारोपित किया।

हालांकि चारों ने खुद को बेकसूर बताया और सुनवाई का सामना करने का फैसला किया। अदालत ने बुधवार तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी और अभियोजन पक्ष को संदिग्धों के विरूद्ध गवाह पेश करने का निर्देश दिया। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने 70 वर्षीय सईद और उसके साथियों के खिलाफ प्रांत के विभिन्न शहरों में आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप में 23 प्राथमिकी दर्ज की थीं।

सईद की अगुवाई वाला जेयूडी लश्कर ए तैयबा का मुखौटा संगठन है जो 2008 में मुम्बई में हमला करने के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में 166 लोगों की जान चली गयी थी जिनमें छह अमेरिकी थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot