TV20 NEWS||AZAMGARH,थाना-पवईः-साइबर फ्राड के 49000 रूपये वापस कराया गया

दिनांक 18.11.2024 को आवेदक प्रिंकेश यादव पुत्र गुलाब चन्द यादव निवासी ग्राम डेहरी थाना पवई जनपद आजमगढ के खाते से 49000/- रूपये आवेदक से गूगल-पे माध्यम से फ्राड किया गया था । जिसके सम्बन्ध में साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर फोन कर शिकायत संख्या 384502120008200 दर्ज कराया गया तथा जाँच से पैसे भिन्न-भिन्न खातों में जाना पाया गया। उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क कम्प्यूटर आपरेटर आदेश कुमार थाना पवई आजमगढ़ द्वारा फ्राड हुए 49000 रूपये विपक्षी के खाते में होल्ड करा दिया गया व पैसे वापस कराने हेतु अन्य अग्रिम कार्यवाही की गयी।
➡ आवेदक प्रिंकेश यादव पुत्र गुलाब चन्द यादव निवासी ग्राम डेहरी थाना पवई जनपद आजमगढ के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में कम्प्यूटर आपरेटर आदेश कुमार व म0आरक्षी अंशिका यादव थाना पवई आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते में कुल 49000/- रूपये वापस कराया गया ।
पुलिस टीमः-
1. कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ए आदेश कुमार थाना पवई, आजमगढ़ ।
2. म0 आरक्षी अंशिका यादव थाना पवई ,आजमगढ़ ।