*TV20 NEWS || BALLIA : थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा मूर्ति खंडित करने वाले प्रकरण का अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 30.12.2024

थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा मूर्ति खंडित करने वाले प्रकरण का अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना चितबड़ागाँव को मिली सफलता ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 26.12.2024 को थाना चितबड़ागांव पर वादी द्वारा लिखित सूचना दर्ज करायी गयी कि दिनांक 25/26-12-24 की रात्रि समय करीब 12 से 01 बजे अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा माननीय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य जननायक स्व0 शारदा नन्द अंचल जी की मूर्ति का सिर तोड़कर खण्डित कर टूटे हुए सिर को गायब कर दिया गया था, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 226/024 धारा 298 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में आज दिनांक 30.12.2024 को थानाध्यक्ष चितबड़ागाँव श्री प्रशान्त कुमार चौधरी, श्री उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह का0 अविनाश चौधरी व हे0का0 कुर्बान अहमद व हे0का0 सतेन्द्र कुमार के देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित, व रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 226/024 धारा 298 बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त 1. विशाल यादव पुत्र राम जी यादव साकिन रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 2. विक्की पुत्र स्व0 सिया राम यादव निवासी रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया को नदी पुलिया के पास से समय करीब 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मूर्ति का टूटा हुआ अवशेष बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त मनबढ़ किस्म के व्यक्ति व शराब पीने के आदी है, इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।

संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 226/024 धारा 298 बीएनएस थाना चितबड़ागांव, बलिया

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. विशाल यादव पुत्र राम जी यादव साकिन रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
2. विक्की पुत्र स्व0 सिया राम यादव साकिन रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया
आपराधिक इतिहास विशाल यादव-
1. मु0अ0सं0- 226/024 धारा 298 बीएनएस थाना चितबड़ागांव, बलिया
2. मु0अ0सं0 108/2023 धारा 147,148,308,323,325,427,452,504,506 भादवि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री प्रशान्त कुमार चौधरी थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया
3. हे0का0 सतेन्द्र कुमार थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया
4. हे0का0 कुर्बान अहमद थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया
5. का0 अविनाश चौधऱी थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।