*TV 20 NEWS || HATHRAS : 20 लाख दो वरना नरेला से उठा लेना लाश, टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने किया जिओ फाइबर के मैनेजर का अपरहण!*
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अपराध और अपराधी बे लगाम हो गए हैं। कानून व्यवस्था से बेखौफ बदमाशों ने हाथरस के टेलीकॉम कंपनी जिओ फाइबर के मैनेजर का अपरहण कर लिया। जिओ फाइबर के मैनेजर के अपहरण का आरोप दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर लगा है। अपरहणकर्ता ने जिओ फाइबर मैनेजर को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। रिलायंस जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहण की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मैनेजर की पत्नी ने कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग के अज्ञात सदस्य के नाम मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण को जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला नवलनगर निवासी अभिनव भारद्वाज रिलायंस जिओ फाइबर में बतौर एरिया मैनेजर के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि 31 तारीख के दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर से सिकंदराराऊ की कहकर निकले थे।करीब शाम को सात बजे परिवार के लोगों ने बात हुई थी। जिसके बाद अभिनव भारद्वाज की अपने सहकर्मियों से 8 बजे बात हुई थी। करीब 9 बजे के बाद अभिनव के मोबाईल नंबर से कॉल आता है और खुद कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग का किडनैपर बताकर 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग करता है। इस बात को सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ जाते है। परिजनों ने इस बात की जानकारी जब इलाका पुलिस को दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।पुलिस ने जिओ फाइबर के मैनेजर की पत्नी की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पति अभिनव भारद्वाज के अपरहण को लेकर उनकी पत्नी स्वीट भारद्वाज का कहना है कि में दिल्ली के सोनिया बिहार की रहने वाली हूं, फिलहाल में हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित नवलनगर कॉलोनी में रह रही हूँ। मेरे पति अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर में मैनेजर के पद पर तैनात है। किडनैपर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताज पुरिया गैंग का सदस्य बताया और अभिनव को छोड़ने के लिए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। पत्नी ने कहा साहब में मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती हूँ, लेकिन पुलिस के सहयोग से अपने पति को सकुशल वापस लाना चाहती हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए।