TV 20 NEWSll BALLIA, AHT थाना जनपद बलिया द्वारा थाना गड़वार एवं थाना रसड़ा जनपद बलिया में चलाया गया “बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी , मिशन शक्ति व नशा मुक्ति” जन जागरूकता अभियान
*प्रेस नोट जनपद बलिया*
*दिनांक 09.01.2025*
*AHT थाना जनपद बलिया द्वारा थाना गड़वार एवं थाना रसड़ा जनपद बलिया में चलाया गया “बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी , मिशन शक्ति व नशा मुक्ति” जन जागरूकता अभियान ।*
आज दिनांक 09.01.2025 को *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में जनपद बलिया में बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, मिशन शक्ति व नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवं नोडल अधिकारी श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव थाना AHT बलिया के कुशल नेतृत्व में AHT थाना के उप नि0 श्री अजीत कुमार दूबे, का0 ऋषभ मिश्र के साथ *थाना गड़वार क्षेत्र में 02 बालको को एवं थाना रसड़ा क्षेत्र में 01 बालक को बाल श्रम से मुक्त कराया गया* तथा आस पास एकत्रित लोगों को *मानव तस्करी, बाल श्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, मिशन शक्ति,अनैतिक देह व्यापार व नशा मुक्ति* के संबंध में जागरूक करते हुए टोल फ्री नं0 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे में जागरूक किया गया ।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*