*TV 20 NEWS || MAU: 05 शातिर अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 23 ई-रिक्शा बैटरी, एक बैटरी चार्जर, एक तमन्चा व एक कारतूस तथा विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद*
05 शातिर अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 23 ई-रिक्शा बैटरी, एक बैटरी चार्जर, एक तमन्चा व एक कारतूस तथा विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद–
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस व थाना मुहम्मदाबाद, थाना घोसी पुलिस टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब दिनांक 09.01.2025 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रामघाट बंधा व कैलेण्डर तिराहा मार्ग से अभियुक्तगण वाहिद पुत्र सरवर अली निवासी रहेरवा थाना खरबूपुर जिला गोण्डा, रिषभ सिंह उर्फ सूर्यान्स सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी मुन्डेरवा ठकुराईन शिवासिह पुरवा थाना पयागपुर जिला बहराईच, सूरज पुत्र गोलई निवासी बेलवा वैइसा थाना विशेश्वरगंज जिला बहराईच, अभिषेक सिंह उर्फ वैभव सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी मुन्डेरवा ठकुराईन शिवासिंह पुरवा थाना पयागपुर जिला बहराईच, बृजेश कुमार पुत्र बाबूराम यादव निवासी तिलकपुर थाना कटरा श्रावस्ती जिला श्रावस्ती के कब्जे से चोरी की 23 अदद चोरी की ई-रिक्शा की बैट्री जिसमें मु0अ0सं0-12/2025 धारा-303(2) बीएनएस, थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ से सम्बन्धित 05 अदद बैट्री, एक अदद ई रिक्शा बैट्री चार्जर व मु0अ0स0-15/2025 धारा-303(2) बीएनएस थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ से सम्बन्धित 05 अदद बैट्री व मु0अ0स0-15/2025 धारा-303(2) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ से सम्बन्धित 08 अदद बैट्री, व मु0अ0स0-16/2025 धारा-303(2) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ से सम्बन्धित 04 अदद बैट्री व मु0अ0स0-18/2025 धारा-303(2) बीएनएस थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित 01 अदद बैट्री व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त 01 अदद वाहन सख्या UP32एलएच4401 महिन्द्रा TUV 300 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद बैट्री के सम्बन्ध में पकड़े गये उपरोक्त व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ में बताये किं तो वाहिद पुत्र सरवर अली उपरोक्त ने बताया कि साहब ये जो बैट्री गाड़ी में बरामद हुई है इसमें से पांच बैट्री दिनांक 5/6.1.2025 की रात्रि में देवलास कस्बे से मैने अपने साथियों सूरज, बृजेश कुमार, अभिषेक सिह उर्फ वैभव सिह, रिषभ सिंह उर्फ सुर्यान्स सिंह के साथ इसी वाहन सख्या UP32LH4401 महिन्द्रा TUV 300 से जाकर देवलास कस्बे से एक ई-रिक्शा से 05 बैट्री पावर राजा कम्पनी बैट्री व एक ई रिक्शा बैट्री चार्जर की चोरी किया था। तथा उसी रात दिनांक 5/6.1.2025 की रात मे कस्बा थानीदास थाना घोसी से एक ई रिक्शा से ईस्टमैन कम्पनी की नीले रंग की 04 बैट्री चोरी किया गया था। हम लोग दिनांक 28/29.12.2024 की रात्रि में आरीपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना से ई-रिक्शा से 5 बैट्री तथा उसी रात्रि में कस्बा नदवा सराय से एक ई-रिक्शा से 05 बैट्री (01 हाई फास्ट कम्पनी की व 4 ईस्टमैन कम्पनी की) चोरी किये थे । तथा उसी रात में कस्बा बड़ागांव थाना घोसी से एक ई रिक्शा से 04 बैट्री (2 एट्रोन कम्पनी, 2 ईस्टमैन कम्पनी) तथा थाना बड़हलगंज गोरखपुर क्षेत्र से दिनांक 30.12.2024 की भोर में मै वाहिद व सूरज ने इसी गाडी से जाकर एक ई रिक्शा से 05 बैट्री चोरी किये थे । चोरी की गयी अन्य बैट्रियो के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछने पर बता रहे है कि बड़हलगज क्षेत्र से जो बैट्री चोरी किये थे उसमें से 04 बैट्री व नदवा सराय से चोरी की गयी बैट्री में से एक बैट्री हम लोगो ने आजमगढ में राह चलते ही बहाना बनाकर बेच दिया था नाम पता नही जानते है । बैट्री के विक्री का जो रूपया मिला था उसे हम पांचो लोगो ने आपस मे बराबर-बराबर बाट लिए थे । उसमें से कुछ पैसा खर्च हो गया है । जो हम लोगो के पास पैसा बरामद हुआ उसी चोरी के बैट्री के बिक्री का पैसा है । साहब हम लोग इसी TUV गाड़ी से गैंग बनाकर बैट्री चोरी का कार्य करते है । रात में घुमकर मौका देखकर बैट्री चोरी कर लेते है, चोरी करने के उदेश्य से ही सूरज ने इस गाड़ी को खरीदा है । 05 नफर अभियुक्तगण अन्तर्गत धारा-303(2),317(2),317(4)317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ । उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया । बरामद चार पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1. वाहिद पुत्र सरवर अली निवासी रहेरवा थाना खरबूपुर जिला गोण्डा ।
2. रिषभ सिंह उर्फ सूर्यान्स सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी मुन्डेरवा ठकुराईन शिवासिह पुरवा थाना पयागपुर जिला बहराईच ।
3. सूरज पुत्र गोलई निवासी बेलवा वैइसा थाना विशेश्वरगंज जिला बहराईच ।
4. अभिषेक सिंह उर्फ वैभव सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी मुन्डेरवा ठकुराईन शिवासिंह पुरवा थाना पयागपुर जिला बहराईच ।
5. बृजेश कुमार पुत्र बाबूराम यादव निवासी तिलकपुर थाना कटरा श्रावस्ती जिला श्रावस्ती ।
बरामदगी–
1. चोरी की 23 अदद ई-रिक्शा बैटरी व एक अदद बैटरी चार्जर ।
2. एक अदद तमन्चा व कारतूस 315 बोर ।
3. घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन सख्या UP32एलएच4401 महिन्द्रा TUV 300 ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–
थाना मु0बाद/घोसी टीम– प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र नाथ राय मय हमराह व निरीक्षक अपराध श्री ओमप्रकाश यादव मय हमराह का0 रंजीत कुमार,का0 संजीव कुमार पटेल, का0 बीरेन्द्र यादव, चालक हे0का0 रमेश यादव, उ0नि0 रामलोचन सिंह मय हमराह का0 अरबिन्द यादव। चौकी प्रभारी नदवा सराय थाना घोसी उ0नि श्री रामअवध यादव मय हमराह हे0का0 विमलेश सिंह व चौकी प्रभारी अमिला घोसी जनपद मऊ।
एसओजी/स्वाट टीम–
प्रभारी उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिह मय हमराह हे0का0 सुशील कुमार यादव, का0 विराट पटेल, का0 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, व एसओजी टीम हे0का0 लायक हुसैन हे0का0 जगदीश मौर्य हे0का0 अजय कुमार यादव, का0 अविनाश धर दुबे, का0 अनुदेश दत्त बनौधा, का0 रिषभ द्विवेदी।
सर्विलान्स सेल टीम–
प्रभारी उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिह मय हमराह हे0का0 राकेश यादव, का0 बृजेश मौर्य, चालक का0 कमलेश ठाकुर चालक बब्बन सिंह चौहान ।
अपराधिक इतिहास–
वाहिद पुत्र सरवर अली निवासी रहेरवा थाना खरबूपुर जिला गोण्डा–
1. मु0अ0सं0 170/21 धारा 379, 411, 413 भादवि थाना खरबूपुर जनपद गोंडा
2. मु0अ0सं0 171/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खरबूपुर जनपद गोंडा
3. मु0अ0सं0 216/21 धारा 3(1) गैगेन्टर एक्ट थाना धनेशपुर गोंडा
4. मु0अ0सं0 302/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खरगूपुर जनपद मऊ
5. मु0अ0सं0 169/20 धारा 4/25 थाना इटियाथोक जनपद गोंडा
6. मु0अ0सं0 235/23 धारा 380, 411, 457 थाना देवरूआ जिला सिद्धार्थ नगर
7. मु0अ0सं0 167/20 धारा 401 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोंडा
8. मु0अ0सं0 12/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
9. मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
10. मु0अ0सं0 17/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
11. मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
12. मु0अ0सं0 16/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
13. मुअ0सं0 18/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना बड़हलगंज जनपद मऊ
रिषभ सिंह उर्फ सूर्यान्स सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह–
1. मु0अ0सं0 147/24 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना कोतवली जनपद बहराइच
2. मु0अ0सं0 12/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
3. मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
5. मु0अ0सं0 16/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
6. मुअ0सं0 18/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना बड़हलगंज जनपद मऊ
सूरज पुत्र गोलई / बृजेश कुमार पुत्र बाबूराम यादव / अभिषेक सिंह उर्फ वैभव सिंह पुत्र अरूण सिंह–
1. मु0अ0सं0 12/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
2. मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ
3. मु0अ0सं0 15/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 16/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
5. मुअ0सं0 18/25 धारा 303(2),317(2),317(4),317(5) बीएनएस थाना बड़हलगंज जनपद मऊ।