प्रेस-विज्ञप्ति
थाना तरवां जनपद आजमगढ़ में 15.01.2025 को होगी 03 लवारिस वाहनों की निलामी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनो वाहन निस्तारण आदेश के अनुपालन में दिनांक-15.01.2025 को थाना तरवां जनपद आजमगढ़ में लवारिस वाहनों का निलामी की जायेगी जिसमें दो पहिया वाहनो की संख्या दो ( स्पलेण्डर व स्पलेण्डर प्लस) तथाएक दस चक्का ट्रक बिना बाडी की । इच्छुक व्यक्ति थाना उपस्थित आकर लवारिस वाहन के निलामी में सम्मलित हो।
क्र0सं0 वाहन का प्रकार रजि0 चेचिस नम्बर नं0 इंजन न0 क्षे0परि0अधि0 द्वारा मूल्यांकन
1 ट्रक बिना बाडी का NL01AD8642 MDA1KACHDOKEED8559 X1803542 158000.00( एक लाख अन्ठावन हजार रुपये मात्र)
2 मो0सा0 स्पेलन्डर प्लस UP50CA9236 MBLHAW110MHE11533 HA11EUMHE11408 16800.00( सोलह हजार आठ सौ रुपये मात्र)
3 मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट का 02G20C12602 02G18M0833 4800.00( चार हजार आठ सौ रुपये मात्र)