*TV20 NEWS || PRAYAGRAJ: तत्पश्चात थाना समाधान दिवस पर आये फरियादियों की सुनी गयी समस्याएं एवं सम्बन्धित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश*

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 11.01.2025
• “प्रयागराज महाकुम्भ-2025” के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर.पी. सिंह” द्वारा जनपद भदोही क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों/बैरियरों का किया गया निरीक्षण एवं ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
• आईजी द्वारा थाना ऊंज जनपद भदोही का किया गया आकस्मिक निरीक्षण-
• तत्पश्चात थाना समाधान दिवस पर आये फरियादियों की सुनी गयी समस्याएं एवं सम्बन्धित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश-
           “प्रयागराज महाकुम्भ-2025” के सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर.पी. सिंह” के निर्देशन में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत भदोही-प्रयागराज की सीमा सहित जनपद की अन्य सीमाओं/बार्डरों पर जिग-जैक बैरियर एवं मोर्चाबंदी के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी के क्रम में आज दिनांक 11.01.2025 को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जनपद भदोही के थाना ऊंज क्षेत्रांतर्गत भीटी बार्डर, थाना गोपीगंज के नरऊर बार्डर, थाना औराई के सहसेपुर बार्डर व बाबूसराय बार्डर पर बनाये गये चेक पोस्टों/बैरियरों का निरीक्षण किया गया एवं आने-जाने वाले वाहनों का सघन चेकिंग किया गया। इस दौरान ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को प्रयागराज की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहनों/व्यक्तियों/वस्तुओं की सघन चेकिंग कराये जाने एवं सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से भी निगरानी कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये । अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम को पूर्ण सतर्कता के साथ सतत् निगरानी करने एवं प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना, महत्वपूर्ण सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये ।
           उन्होंने कहा कि आम जनमानस/प्रयागराज महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सहायता हेतु पुलिस सहायता केन्द्र भी बनाए गए है, जिनके द्वारा दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुम्भ जाने हेतु मुख्य मार्गों सहित अन्य मार्गों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग विशेषकर राजमार्ग के किनारे स्थित होटलों/ढाबों पर अनावश्यक वाहनों को न खड़ा करने हेतु हिदायत दी गई, राष्ट्रीय राजमार्ग अतिक्रमण मुक्त रहेगा। श्रद्धालुओं को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राजमार्ग के प्रत्येक थानों पर बनाए गए अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे ।
आकस्मिक निरीक्षण थाना ऊंज-
    पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा जनपद भदोही के थाना ऊंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।
साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
थाना समाधान दिवस-
             थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर. पी. सिंह” द्वारा जनपद भदोही के थाना ऊंज पर समाधान दिवस में उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा वहां मौजूद सम्बन्धित राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर शिकायतों को शत-प्रतिशत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ।